Skip to content
सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)
बरेली- 9 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की अध्यक्षता में सिविल डिफ़ेंस कोर बरेली की एक अति आवश्यक बैठक कोतवाली बारादरी में सम्पन्न हुई जिसमें सिविल डिफेन्स के अवैतनिक स्वयंसेवी वालियंटियर्स ने नागरिक सुरक्षा कोर के ऑफ़िसर कमांडिंग चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया। बैठक में सिविल डिफ़ेंस के डिप्टी चीफ़ वार्डेन एड. दिनेश कटियार समेत सभी स्तर के वॉर्डन्स उपस्थित रहे।

बैठक बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा सिविल डिफ़ेंस कोर के वार्डन्स की कार्यशैली, कर्मठता एंव नगर में किसी भी जुलूस, प्रोग्राम आदि के अवसर पर वॉर्डन्स की सक्रियता को देखते हुए बुलाई गई। विदित हो कि नगर बरेली में नागरिक सुरक्षा संगठन के अवैतनिक वालियंटियर्स सदैव देश हित मे आंतरिक सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद, सजग और कड़ी दृष्टि रखते हैं, तरह तरह के जुलूसों जलसों, मंदिरों, मस्जिदों,झांकियों, होली, दीपावली, ईद आदि त्यौहारों पर नियन्त्रक/ज़िलाधिकारी एंव उप-नियन्त्रक के आदेशानुसार ड्यूटीरत रहते हैं और अवांछित तत्वों पर पैनी निगाह रखते हैं एंव किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना या अग्निकांड के मौके पर तत्काल संज्ञान लेकर सरकारी अमला या अग्निशमन विभाग के आने तक प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक सहायता पहुंचाने का प्रयास करते हैं एंव ट्रैफ़िक कंट्रोल करने जैसे अमूल्य कार्य करते हैं तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में शासन/प्रशासन एंव पुलिस विभाग की सहायता हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते है। इसी कड़ी में आज कोतवाली बरादरी में सम्पन्न हुई बैठक में चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा एंव डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार ने ईद उल अज़हा(बक़रीद) के त्योहार के मद्देनजर नगर बरेली में शांति व्यवस्था बनाये रखने, भाईचारा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने मेलमिलाप व प्रेमपूर्वक त्योहार समपन्न कराने को लेकर वॉर्डन्स से अग्रिणी भूमिका निभाने को कहा गया एंव ईद उल अज़हा के मद्देनज़र वार्डन्स से अमन ओ अमान क़ायम रखने में सहयोग देने एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिए गए एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिविल डिफ़ेंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप हमारी आँख नाक, कान हैं आपसे हमेशा पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा, इस अवसर पर सी.ओ. थर्ड साद मियां चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार , डिवीज़नल वार्डेन रंजीत वशिष्ठ के अतिरिक्त, सभी स्टाफ़ ऑफिसर्स, सभी दुर्घटना नियंत्रण अधिकारी सभी पोस्ट वॉर्डन्स एवं काफ़ी संख्या में सेक्टर वार्डन्स ने भाग लिया। राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी लगभग 150 वर्डन्स का एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सी.ओ. थर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया।