Skip to content
सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)
बरेली- मौर्य विकास संस्था रजि0 बरेली की मासिक बैठक मौर्य छात्रावास मढ़ीनाथ बरेली में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्रों के नवीन प्रवेश हेतु , नियमबली , अनुशासन, और छात्रों की प्रगति रिपोर्ट , व्यबस्थापक राजेश मौर्य ने प्रस्तुत की।संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल मौर्य ने बताया कि संस्था सभी तहसील मुख्यालय पर जाकर प्रवीणता सूची में आये छात्रों को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के द्वारा सम्मानित करेगी। अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु सुझाव आया सर्व जोकि सम्मति से पास हुआ। जिसे आगामी कार्य योजना में शामिल किया गया । कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण सभी के समक्ष रखा। मौर्य विकास संस्था का विस्तार करते हुए प्रदीप शाक्य उपाध्यक्ष, कमल शाक्य , प्रचार मंत्री का नवीन दायत्व अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र सोंपा गया।

आज संपन्न हुई बैठक में शिशुपाल मौर्य अध्यक्ष, ज्ञानेश शाक्य , राजेश मौर्य, उमेश कुमार मौर्य, हरिओम शाक्य, सर्वेश शाक्य , टोडी लाल मौर्य, अमित मौर्य , वीरेश मौर्य, सुशील मौर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।