Skip to content
बिजनौर - जनपद बिजनौर के शिक्षामित्र कौशल कौशल सिंह विकासखंड जलीलपुर ने आज ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी शिक्षामित्र कौशल सिंह ने एक सुसाइड नोट छोड़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं

शिक्षा मित्र द्वारा सुसाइड की घटना से जनपद बिजनौर के शिक्षामित्रों में भारी रोष व्याप्त है। जनपद के शिक्षामित्र शिक्षामित्र शिक्षक संघ के प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक, संजीव चौधरी, अनिल कुमार, के नेतृत्व मे शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय बिजनौर में एकत्र हुए तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षामित्र संगठन ने शिक्षामित्र कौशल सिंह के परिवार को 5000000 रुपए मुआवजा देने, शिक्षामित्र कौशल कुमार सिंह की पत्नी को उनके स्थान पर नौकरी देने, प्रदेश के शिक्षामित्रों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति को देखते हुए स्थाई समाधान करने की मांग की गई । एडीएम विनय कुमार सिंह ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में दीपक राजपूत, बृजपाल सिंह, अरशद, प्रतीक्षा, रूमा वंदना शर्मा, सुनीता देवी, अनीता शर्मा, देवेन्द्र सिंह, रीता पूनम देवी, चन्द्रेश, नरेन्द्र सिहं आदि सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद थे।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शोक प्रकट
प्राथमिक शिक्षक संघ मौहम्मद पुर देवमल के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी व मंत्री धर्म सिंह ने भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर संगठन को अपनी ओर से शोक प्रकट किया।