Skip to content
बरेली- हरियाली तीज का पर्व पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बरेली में हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गाइड यूनिट में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गाइड्स ने शिक्षिकाओ व सहपाठियों के हाथों पर मेहंदी लगाई।
मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिवानी रस्तोगी, एकता शर्मा व दिव्या अग्निहोत्री रहे।
इस मेहंदी प्रतियोगिता में कु अनुष्का ने प्रथम, कु निधि ने द्वितीय, तथा कु दीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य दीप्ति बार्ष्णेय ने गाइड्स को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। उप प्रधानाचार्य अनु पराशरी ने सभी गाइड्स को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन गाइड प्रभारी श्वेता शर्मा ने किया।