Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

टीवी मरीजों को उपचारित होने तक गोद लेंगे सरकारी अध्यापक

whatsapp    

प्रतापगढ़- टीवी के मरीजों को उपचारित होने तक गोद लेंगे सरकारी अध्यापक जी हां बिल्कुल आपने सही पड़ा, ऐसा आदेश किया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ नें 27 जुलाई 2022 को जारी पत्र के अनुसार आदेश किया है कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मरीजों को उपचारित होने तक एक अध्यापक द्वारा एक मरीज को गोद लिया जाएगा जिसके तहत निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विकासखंड में टीवी रोगियों को उपचारित होने तक गोद लेने वाले अध्यापकों की सूची बनाकर ब्लाक बार टीवी सुपरवाइजर को दी जाएगी। यूं तो अध्यापक शिक्षण कार्य के अलावा बीएलओ का कार्य, जनगणना, बालगणना, चुनाव, मतगणना, पोलियो, संचारी रोग, मिड डे मील अन्य तमाम कार्य करते ही हैं अब शिक्षकों के नाम एक और कार्य यह जुड़ गया है कि वे टीवी मरीजों को उपचारित होने तक गोद लेंगे और उनकी देखभाल भी करेंगे।

whatsapp whatsapp