Skip to content
बरेली- हिंदुस्तान स्काउट गाइड बरेली
मंडल बरेली में आज दिनांक 18-06-2022 को बेसिक कैंप का शुभारंभ हुआ कैंप के शुभारंभ के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि एलटी मनोज सिंधी प्रादेशिक सचिव ने बताया युवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होगी, जिससे युवा हमारे देश की अग्रणी सेना बन कर विश्व में प्रथम सेना का स्थान स्थापित करेगी, प्रदेश मुख्य संरक्षक जे सी पालीवाल संस्था उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी जिला सचिव रोहित राकेश उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई जिलें मऊ आजमगढ़ कानपुर मेरठ बलिया बरेली गोरखपुर सीतापुर गोंडा अन्य कई जिला से ट्रेनर्स ने प्रतिभाग किया कोर्स के L.O.C हिमांशु सक्सेना रहे एवं अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) भी उपस्थित रहीं।