Skip to content
बरेली-सूरज मौर्या, आशा संगिनी संघ बरेली उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद बरेली के दामोदर स्वरूप पार्क में विभिन्न मांगों को लेकर जनपद की आशा संगिनीयों ने किया प्रदर्शन।

आशा संगिनी संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने बताया कि आशा संगिनी के अब तक के समस्त बकाया भुगतान को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि बरेली में आशा संगिनी का विगत वर्ष के सभी प्रोग्राम व 3 से 4 माह का भुगतान लंबित है कोबिड का ₹12000 का बजट होने के बावजूद भी भुगतान नहीं हो रहा है इसको लेकर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्लिक कर इसे भी देखें सीएमओ आशाओं को क्या दिया आश्वासन
जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी का कहना है कि आशा संगिनी आर्थिक रूप से तंगी से जूझ रही है और भुखमरी की कगार पर है।

आशा संगठन की जिला अध्यक्ष रामश्री गंगवार ने बताया कि आशाओं का परिवार भुखमरी से जूझते हुए भी हम आशा और संगिनी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को समाज तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आशा और संगिनी का पैसा अटका हुआ है उन्होंने बताया कि लगभग ₹50000 प्रत्येक आशा और संगिनी का विभाग द्वारा नहीं दिया गया। सभी ब्लॉकों में रुका हुआ भुगतान के बारे में बताया कि कोविड-19 का 500 रुपए प्रति आशा संगिनी का 24 माह का ₹12000 की राशि 4/05/2022 को जिले पर आ चुकी है लेकिन भुगतान नहीं हुआ। सितंबर 2021 जनवरी 2022 में दस्तक अभियान विशेष सर्विलांस प्रोग्राम का भुगतान नहीं हुआ है। मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कुष्ठ रोग की सर्वे का भुगतान भी नहीं हुआ है। कोविड-19 का ही संगिनी का 500 और आशा का 1000 का भुगतान होता था वह भी 9 माह से नहीं हुआ है। सरकार द्वारा 750 से 1500 किए गए थे जो कि जनवरी 2022 से लागू है उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, संगिनी के मोबाइल का रिचार्ज का भुगतान एक-एक साल हो जाता है लेकिन भुगतान नहीं किया जाता। यहां टच कर इसे भी देखें आशाओं की क्या है समस्याएं

संगिनी संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा संगिनी का 1250 वाला भुगतान किसी ब्लॉक में बिल्कुल भी नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि सीएमओ साहब से मुलाकात के बाद धरने को स्थगित किया जा रहा है अधिकारीयों द्वारा शनिवार तक का समय दिया गया है यदि शनिवार तक भुगतान नहीं किया जाता है तो संगठन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा उन्होंने मांग की है कि हमारे सभी भुगतान नियमित रूप से किए जाएं।यहां टच कर इसे भी देखें गन्ना सोसायटी पर किसानों का प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान रामश्री गंगवार, लक्ष्मी देवी, मंजू गंगवार, सीमा नाज, संतोषी, भगवती गंगवार, मैराज बी, जसोदा गंगवार, मधु, पूनम, अनीता गोस्वामी, फूलमती देवी, राजेश्वरी देवी, मीना साहू, देवकी आदि सैकड़ों आशा और संगिनी मौजूद रही।