Skip to content
सूरज मौर्य टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली-उ.प्र.भारत स्काउट एवं गाइड बरेली के तत्वावधान में पंडित श्री राम बाजपेई जयन्ती का आयोजन विशप मंडल इ.का.बरेली में किया गया।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला स्काउट कमिश्नर शरदकांत शर्मा ने कहा कि पंडित श्री राम बाजपेई जी ने भारत में स्काउट एंड गाइड की शुरुआत करके बहुत ही पुण्य का कार्य किया है इससे बच्चो में अनुशासन, देशप्रेम तथा समाज सेवा की भावना जागृत हुई है

इस अबसर पर श्री जगमोहन सिंह जिला सचिव डा.पुष्पकांत शर्मा, जिला टे्निग कमिश्नर स्काउट मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, जमनावती जिला टे्निंग कमिश्नर गाइड एडमिन ई.आर. प्रेम, आशीष मैसी, आदि ने विचार ब्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन हरीलाल शर्मा जिला कमिश्नर एडल्ट प्रोग्राम द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला मुख्यायुक्त डा.हरिओम मिश्र जिला कमिश्नर गाइड अनु पाराशरी, जिला कोषाध्यक्ष हरीश स्वामी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक आदि नें बधाई दी है। यहां क्लिक करके हमें यूट्यूब