Skip to content
बरेली- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में चोकी चौराहा, बरेली पर यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा हैंडबिल वितरण किए ।

श्रीमती अनु पाराशरी जिला कमिश्नर (गाइड) ने कहा कि हर व्यक्ती को हेल्मेट लगाना अनिवार्य है फिर भी लोग हेल्मेट न लगाकर कानून नहीं तोड़े हमे एक अच्छे नागरिक की तरह सरकार का सहयोग करना चाहिये।
इस अभियान में डॉ सुभाष मौर्या , त्रिवेन्द्र कुमार, प्रभात मिश्रा, फैसल खान, खुशीराम इत्यादि का सहयोग रहा।

चौकी चौराहा पर थाने के सामने छात्राओं (गाइड )द्वारा समस्त जनता को हैंडबिल वितरित की सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी।

कार्यक्रम का नेतृत्व श्वेता शर्मा गाइड कैप्टन के द्वारा किया गया ।