Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

सीबीगंज के गांव परधौली की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

लुटेरों को भेजा जेल

whatsapp    

चरन सिंह सीबीगंज संवाददाता

बरेली - 15 दिन पूर्व सीबीगंज के  गांव परधौली में हुई लूट व चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया  पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ कर उनके पास से चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ज्यादातर बंद मकानों को अपना निशाना बनाते थे मौका पाते ही भैंस भी  चोरी कर उनको तिलियापुर में कटवा देते थे जिससे उन्हें मोटी कमाई होती थी।


सीबीगंज के गांव परधौली में गत तेरह जनवरी की रात्रि में वेद प्रकाश,अजय पाल, बिशन स्वरूप के बंद मकानों व शंकरलाल की परचून की दुकान के ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण आदि सामान चोरी कर लिया था । उसी दौरान इसी गांव के दामोदरदास के घर में घुसकर बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण आदि सामान लूट  लिया था । इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन ने बताया कि वह गत शनिवार की रात्रि में अपनी टीम के साथ सीबीगंज के घुंसा गांव के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक लोडर गाड़ी के साथ  भैंस चोरी व लूट  आदि की योजना बना रहे तीन संदिग्ध  व्यक्ति दिखाई दिए । पुलिस को देख वह भागने लगे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी दौरान उनके पास से दो तमंचा, आठ कारतूस ,एक शब्बल आदि सामान बरामद किया । थाने लाकर उनसे कड़ी पूछताछ की तो पुलिस पूछताछ में उन्होंने परधौली गांव में हुई लूट व चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया । पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नन्हे उर्फ नबी हसन पुत्र अब्दुल समद  निवासी रुपपुर पेगा थाना भोजीपुरा,  रियासत पुत्र उर्फ भूरे मुल्ला पुत्र याकूब अहमद ,शहबाज पुत्र लईक कुरैशी निवासी तिलियापुर सीबीगंज बताया । पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चार जोड़ी पायल, एक करधनी ,एक मंगलसूत्र ,एक जोड़ टॉप्स ,एक एलईडी व 3500 रुपये नगद  दूसरी घटना के चार जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी हथफूल ,एक कमरबंद, एक अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, आदि सामान बरामद कर परधौली गांव में हुई लूट व चोरी की  घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने पकड़े गए सभी बदमाशों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया ।बरामद माल को सील कर दिया।

whatsapp whatsapp