Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

राजश्री इंस्टिट्यूट रिठौरा में 21 वीं वाहिनी एनसीसी का प्रारंभ हुआ एनसीसी कैंप

10 दिवसीय रहेगा यह प्रशिक्षण, 500 कैंडिडेट करेंगे प्रतिभाग

whatsapp    

सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) 

बरेली -  21 बटालियन एनसीसी बरेली का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी पीलीभीत रोड रिठौरा में आज शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। यह कैंप दिनांक 22 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलेगा। कैंप में आने पर सर्वप्रथम सभी कैडेटों का चिकित्सीय टीम के डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट किया, सभी कैडेट कोविड निगेटिव  निकले।

कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने बताया कि इस कैंप में इंटर बटालियन कंपटीशन के बाद थल सैनिक कैंप हेतु ग्रुप मुख्यालय की टीम का चयन किया जाएगा।


डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को फायरिंग, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, बाधा दौड़, आपदा प्रबंधन, नेतृत्व विकास एवं योगा आदि का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में 21वीं वाहिनी के अलावा आठवीं एनसीसी बालिका वाहिनी बरेली, 9वीं एनसीसी बालिका वाहिनी मुरादाबाद, 23वीं एनसीसी वाहिनी मुरादाबाद, 24वीं एनसीसी वाहिनी मुरादाबाद, 25वीं एनसीसी वाहिनी शाहजहांपुर, 30वीं एनसीसी वाहिनी बिजनौर, 32वीं एनसीसी वाहिनी धामपुर एवं 33वीं एनसीसी वाहिनी अमरोहा के 500 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे।


कैंप में सूबेदार मेजर आनंद सिंह, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन वी के गौतम, कैप्टन एस के सिंह, सूबेदार शिवराम, सूबेदार सुनील क्षेत्री, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार अरुण कुमार, हवलदार राकेश नायक, हवलदार मोहन सिंह एवं तंजीम अहमद आदि शामिल रहे।

whatsapp whatsapp