Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

भोजीपुरा मे खेत पर रखबाली कर रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या, गांव मे मचा हड़कंप

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सुरला मे खेत पर मिर्ची की रखवाली करते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वही शव गांव के बाहर मिर्च खेत मे मिला। इस घटना से गांव मे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गांव के पास मिर्च के खेत की रखबाली करने गए किसान जगदीश पुत्र बाबूराम 45 निवासी ग्राम सुरला की चाकू से गोदकर अज्ञात ने हत्या कर दी। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो खेत के पास युवक का शव पड़ा मिला था और गांव के प्रधान व परिवार की मदद से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। भोजीपुरा के गांव सुरला का रहने वाले जगदीश पुत्र बाबूराम के भाई वासुदेव ने बताया कि रोजाना की तरह वह खेत में मिर्च रखबाली करने के लिए जाते थे।उन्होंने बताया कि देर रात जब वह घर नही पहुंचे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। रविवार की सुबह घर नहीं पहुंचे तो खेत की तरफ गन्ना छीलने गए। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। खेत किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा है। जब जगदीश के परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा तो वह जगदीश का शव खून से लथपथ था। मृतक के परिवार का आरोप है कि किसी ने चाकू से गोदकर हत्या की है। इससे गांव मे हड़कंप मच गया। वहीं, मृतक ग्रामीण की पत्नी राजो देवी का रो रो कर बुरा हाल है। खेतीबाड़ी कर चार बेटों के साथ अपने घर का पालन-पोषण करता था और बटाई पर खेती कर जो फसल  वह लाता था उसको बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नही थी आखिर मेरे पति की हत्या किसने की है।

whatsapp whatsapp