Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बदायूं प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन की आवश्यक बैठक संपन्न

whatsapp    

बदायूं- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद बदायूं की एक बैठक जिला अध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में पंडित मदन मोहन मालवीय अध्यापक आवास गृह जिला बदायूं पर संपन्न हुई।

बैठक में जिला प्रवक्ता समीम हुसैन कादरी द्वारा प्रांतीय बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में चर्चा की गई और सभी ब्लाकों में संगठन को मजबूत करने तथा कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही।

जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में माननीय शिक्षा मंत्री और माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय महोदय से डेट मिलने के बाद प्रदेश स्तर पर एक बहुत बड़ा सम्मेलन किया जाना प्रस्तावित है अगर शासन से सम्मेलन के लिए डेट नहीं मिलती है तो 25 दिसंबर के बाद विशाल आंदोलन रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।

25 दिसंबर को सभी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा ब्लॉक के शिक्षामित्रों को बुलाकर के ब्लाक पर बैठक करके शिक्षामित्रों को जगाने का काम किया जाएगा।


2 जनवरी को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।

11और 12 जनवरी को प्रांतीय स्तर पर एक वृहद शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली किया जाएगा।इस के लिए सभी लोग तन मन धन से तैयार रहें रोज दो चार शिक्षामित्रों की मौत हो रही है अब ज्यादा देर तक इस पीड़ा को सहन नहीं किया जा सकता ,इसके लिए जिले और ब्लॉक पर संगठन और धन की आवश्यकता है अतः ब्लाकों पर सदस्यता अभियान चलाकर यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।


जिला महामंत्री रईस अहमद ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से निष्क्रियता का कारण पता करना चाहिए तथा जो लोग संगठन की विचारधारा से विपरीत कार्य कर रहे हैं उन्हें संगठन से निष्कासित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर धर्मपाल सिंह राजपूत जिला महा सचिव ,श्याम निवास जिला मीडिया प्रभारी , गजेंद्र पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कादरचौक, अनिल यादव जिला संगठन मंत्री , ओमेंद्र कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर, विजेंद्र पाल कोषाध्यक्ष वजीरगंज,  राकेश कुमार ब्लॉक मंत्री कादरचौक, अनूप कुमार ब्लॉक उसावा,  जगतपाल सिंह वर्मा मीडिया प्रभारी कादरचौक,  कमलेश कुमारी ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा कादरचौक आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp