Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मार्केटिंग और सप्लाई विभाग में ठनी, कोटेदार अनिश्चितकाल हड़ताल पर

whatsapp    

सुभाष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार

बरेली- पिछले दो दिनों से सप्लाई विभाग और मार्केटिंग विभाग के बीच लखनऊ स्तर पर प्रदर्शन चल रहा है। दोनों विभागों के बीच अभी विवाद प्रदेश भर के सभी जनपदो में फैल गया है दोनों विभाग मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सप्लाई विभाग के पक्ष में कोटेदार भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

सप्लाई विभाग का कहना है, मार्केटिंग विभाग के अधिकारी अपने इंस्पेक्टर को कोटेदारों की चेकिंग की अनुमति दिलाना  चाहते हैं। जबकि फूड कमिश्नर ने इस पर आपत्ति जता दी है।और ऐसा करने से मना कर दिया है, इसलिए दो दिनों से लखनऊ जवाहर भवन में मार्केटिंग की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। और अब सप्लाई विभाग ने भी जिला स्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।


बुधवार को डीएसओ कार्यालय में सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया। इस विरोध में अब जिले भर के कोटेदार भी सप्लाई विभाग के पक्ष में खड़े हो गए हैं। मार्केटिंग के हस्तक्षेप का विरोध किया है। कोटेदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बरेली मंडल में कालाबाजारी के चलते एसएएफसी से खाद्यान्न व्यवस्था को बंद कराया गया। अब सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोटेदारों के पास खाद्यान पहुंचता है। इसलिए अब मार्केटिंग विभाग ने अपने इंस्पेक्टर्स को कोटेदारों की जांच टीम में शामिल करने की मांग कर दी है।


शासन भी इस पक्ष में नहीं है।सप्लाई विभाग और कोटेदार इसके विरोध में खड़े गए हैं। डीएसओ नीरज सिंह और स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन के आव्हान पर कार्यालय में विरोध जताया। कोटेदारों ने भी एक राय होकर विरोध में आ गए। राशन वितरण बंद कर दिया है। अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं।

whatsapp whatsapp