Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

कैसे मनेगी होली, शिक्षामित्रों की जेबें है ढीली- मलिक

नहीं मिला अब तक शिक्षामित्रों को फरवरी का मानदेय

whatsapp    

बिजनौर- कैसे मनेगी होली, शिक्षामित्र की जेब है ढीली। मलिक
   प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियो की हीला हवाली के चलते प्रदेश के 1,60000 शिक्षामित्रो की होली रहेगी इस बार फीखी। शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपमहामंत्री सुचित मलिक ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति मे बताया कि जिला और प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियो की हीला हवाली के चलते शिक्षामित्रो के अल्प मानदेय की ग्रांट जारी नही हुई जिसका खामियाजा प्रदेश के शिक्षामित्र और उनके बच्चो को होली के त्यौहार पर भी मायूसी सहन करनी होगी।


यहां क्लिक करके इससे भी देखे रोते हुए शिक्षामित्रों ने खोला भाजपा के दोबारा सत्ता में आने का राज
उन्होने बताया कि प्रदेश के 160000 शिक्षामित्रों को अल्प मानदेय 10000 जो कि आम मजदूर की आमदनी से भी कम है उस पर कार्य  लिया जाता है , वह भी समय पर प्राप्त नही होता है, एक विधालय, एक योग्यता तथा एक कार्य होने के बावजूद केवल शिक्षामित्र ही आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण के शिकार है। क्लिक कर इसे भी देखें शिक्षामित्रों के भविष्य पर 'फैसल' का फैसला

मथुरा जनपद में नहीं मिला शिक्षामित्रों को जनवरी 2022 का भी मानदेय

शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया है कि मथुरा जनपद के शिक्षामित्रों को जनवरी 2022 का भी मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है होली का त्योहार नजदीक है मानदेय प्राप्त ना होने के कारण शिक्षामित्रों के बच्चे होली का पर्व नहीं मना पाएंगें।

क्लिक कर इसे भी देखें शिक्षामित्र किस गुनाह की सजा भुगत रहे, होली पर भी नहीं मिला मानदेय


whatsapp whatsapp