Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अमृत योजना तहत मंडल भर मे 53276 घरों तक पहुंचा निर्मल जल, बरेली मे 17710 घरों तक पहुंचा शुद्ध पानी

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। शहरों मे पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए शुरू की गई अमृत योजना बरेली मंडल मे तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 124.14 करोड़ से बरेली मंडल में 273.59 किलोमीटर पेयजल लाइनें डाली जा चुकी हैं। इनमें बरेली के चारों जिलों में 53276 घरों तक निर्मल जल पहुंचाया गया है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जल निगम के अफसरों के साथ बैठक कर अमृत योजना की समीक्षा कर सभी परियोजनाओं को जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन से लेकर ओवरहेड टैंक का काम पूरा कर हर घर तक कनेक्शन पहुंचाएं। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके। जल निगम के अधिशासी अभियंता केके कटियार ने बताया कि बरेली जिले मे 2 परियोजनाएं शुरू की गई थी। 18.56 करोड़ से 86.33 किलोमीटर पेयजल लाइनों का विस्तार किया गया। ओवरहेड टैंक के निर्माण किए गए। इससे 17710 घरों को पेयजल कनेक्शन दिए गए। अमृत योजना में शुद्ध पेयजल से 88550 लोगों की आबादी को सीधा शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गया है।पीलीभीत मलिन बस्ती इलाकों में पानी प्रदूषित हो गया था। अमृत योजना के तहत 11018 घरों में पेयजल के कनेक्शन दिए गए। शाहजहांपुर मे 43.26 करोड़ से 94.90 किलोमीटर की पेयजल लाइनें डाली गई। इससे 113490 आबादी तक पेयजल लाइनें पहुंची है। अब तक 22698 घरों तक पेयजल के कनेक्शन किए चुके हैं। अमृत योजना की दोनों परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। बदायूं में अमृत योजना के तहत सबसे कम काम हुआ है। जिस पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बदायूं में अब तक 10.64 करोड से 23.78 किलोमीटर पेयजल लाइनें डाली गई। इससे 9250 आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल लाइनें पड़ चुकी हैं। अब तक 1850 घरों में पेयजल कनेक्शन किया चुके हैं।

whatsapp whatsapp