Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शशि वाला जौहरी सहित पांच शिक्षकों का हुआ मुरादाबाद में शिक्षक सम्मान

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

बरेली- अध्यात्म संध्या साहित्यिक संस्था भारत द्वारा राष्ट्र निर्माता पुस्तक विमोचन के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्र निर्माता पुस्तक का विमोचन मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में संस्था द्वारा किया गया। इस पुस्तक के विमोचन में 17 जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें बरेली से नीलम सक्सेना, शशि बाला जौहरी, जाकिर हुसैन, बीना शर्मा, शशि रानी सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक हरी प्रताप सिंह राठौड़ तथा इस कार्यक्रम की संयोजक पल्लवी शर्मा रहीं । मुख्य अतिथि हरी प्रताप सिंह राठौड़ ने पुस्तक विमोचन के उपलक्ष पर सभी उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया की हम सभी को आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा समाज बनाना है जो जाति धर्म समुदाय से ऊपर उठकर कार्य कर सके जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो हमारी संस्था व्यवस्था सुधार के लिए कार्य करती है आप सभी के साथ हम कदम से कदम मिलाकर समाज का निर्माण करने का संकल्प लेते हैं संस्था द्वारा सम्मान मिलने पर विभिन्न राज्यों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बरेली जिले के तमाम शिक्षक व विभागीय अधिकारियों ने शशि बाला जौहरी एवं अन्य शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं हैं।

whatsapp whatsapp