Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

विभिन्न मांगों को लेकर आशा संगिनी संगठन ने दिया ज्ञापन

मांगे पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

whatsapp    

बरेली - आशा संगिनी संघ बरेली उत्तर प्रदेश के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।


आशा संगिनी संघ के जिला उपाध्यक्ष मंजू गंगवार ने बताया कि जनपद बरेली के विभिन्न ब्लाकों की आशा संगिनी को अप्रैल-मई से अब तक मानदेय नहीं मिला साथ ही जो भी प्रोग्राम में आशा संगिनी सहयोग करती हैं उस सहयोग का कोई पैसा नहीं मिला जनपद बरेली के 4 ब्लॉक नवाबगंज, फरीदपुर, आलमपुर कुआंडांडा तो ऐसे हैं जहां की आशा संगिनी को अप्रैल और मई तक का ही भुगतान हुआ है उसके बाद अब तक भुगतान नहीं हुआ ऐसे में बिना मानदेय की आशा संगिनी किस तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करें और कैसे विभागीय कार्यों को संचालित करें। 


सिटी मजिस्ट्रेट और एडी हेल्थ को ज्ञापन देकर आशा संगिनी संगठन ने मांग की है कि आशा संगिनी का मानदेय नवाबगंज, फरीदपुर, कुआं डांडा, आलमपुर जाफराबाद में 5 माह से लंबित है व अन्य ब्लॉकों का मानदेय यथा शीघ्र भुगतान किया जाए।₹750 वाला भुगतान 21 माह से नहीं हुआ उसका भुगतान किया जाए, 15 सौ रुपए वाला भुगतान 10 माह से नहीं हुआ उसका भुगतान किया जाए। विगत वर्ष 2021-22 में जितने भी प्रोग्राम हुए किसी भी प्रोग्राम का कोई भी भुगतान नहीं हुआ उसका भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। सत्र 2021 22 का 1250 वाला भुगतान रिचार्ज का भुगतान नहीं हुआ उसका भुगतान किया जाए। 


जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने बताया कि यदि आशा संगिनी का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो संगठन मजबूरी में सड़कों पर उतर कर कार्य बहिष्कार करेगा इसलिए जल्द से जल्द सभी आशा संगिनी का रुका हुआ भुगतान अविलंब किया जाए।

whatsapp whatsapp