Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मोहनपुर व उड़ला जागीर की सड़क को ठीक कराने के लिए दिया ज्ञापन

whatsapp    

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर बरेली के गांव मोहनपुर व उड़ला जागीर की सड़कों का हाल बहुत ही खराब है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं मोर्हरम के जुलूस के समय वहां के लोगों को दिक्कत न हो इसको लेकर पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिला अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया। संस्था के आसिफ मंसूरी ने बताया लंबे समय से दोनों गांव की सड़कें खराब पड़ी हुई हैं। सड़क पर कई बार गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। आगामी मोहर्रम में इन रास्तों से जुलूस गुजरेगा। लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए गाँव की सड़कों को दुरुस्त कराया जाए। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट आकर संस्था के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया और मांग की जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कराया जाए।

whatsapp whatsapp