Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे खेले जा रहे कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला एडमिन एवेंजर व कैरिज रायडर के बीच हुआ

whatsapp    

बरेली- यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे खेले जा रहे कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रोड न. 4 पूर्वोतर रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम पर एडमिन एवेंजर व कैरिज रायडर के बीच खेला गया। जिसमे कैरिज रायडर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये वसीम मियां के 42 रन, कप्तान जुगल किशोर के 25 रन, मुशीर 18 व मोहन 16 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर मे 129 रन का स्कोर खड़ा किया। एडमिन एवेंजर के राजकुमार की बेहतरीन घातक  गेंदबाज़ी 26 रन देकर 4 विकेट के आगे कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। जवाब मे एडमिन एवेंजर ने शिखर दयाल के नाबाद 55 रन ,दीपक कुमार के नाबाद 39 रन की  बेहतरीन  पारियों की बदौलत 8 विकेट से  ख़िताब पर लगातार चौथी बार अपना कब्ज़ा किया।

एडमिन एवेंगर के राज कुमार को बेहतरीन गेंदबाज़ी 26/4 के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया तथा शिखर दयाल को टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

मैच के अंपायर शैलेश, शरद फर्नाडीज़,विवेक शर्मा ने निष्पक्ष एम्पायरी की। 

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक रम्मेन् मल्लिक द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।


आज के कमेन्ट्रेटर नाज़िश खान, विशाल, स्कोर्र संजय भारद्वाज़, डिजिटल स्कोरर अनिल शर्मा, कैमरा मैन सत्य प्रकाश मिश्रा व डिस्पेंसरी से सक्सेना रहे। 


इस अफसर पर कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, एडब्लूएम-3 राधधीर सिंह, डिप्टी सीएमएम अनिल कुमार सक्सेना, शिखर दयाल, सर्वेश्वर, दीपक कुमार , मुकेश शर्मा,पंकज कुशवाहा, प्रियंक पराशर, रमन , मनोज यादव, परवेज़ अहमद, राम किशोर, अनुराग शुक्ला, विवेक कुमार शर्मा, रजनीश तिवारी, पूरन सिंह ,

 मो कमर, महफूज़ खान, आरिफ हुसैन थापा, शोएब रज़ा, चर्चील लायल,राजेश लाल,संजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।

क्रीड़ा सचिव- सुहेल अली  ने आये हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

whatsapp whatsapp