Skip to content
बरेली- यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे खेले जा रहे कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रोड न. 4 पूर्वोतर रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम पर एडमिन एवेंजर व कैरिज रायडर के बीच खेला गया। जिसमे कैरिज रायडर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये वसीम मियां के 42 रन, कप्तान जुगल किशोर के 25 रन, मुशीर 18 व मोहन 16 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर मे 129 रन का स्कोर खड़ा किया। एडमिन एवेंजर के राजकुमार की बेहतरीन घातक गेंदबाज़ी 26 रन देकर 4 विकेट के आगे कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। जवाब मे एडमिन एवेंजर ने शिखर दयाल के नाबाद 55 रन ,दीपक कुमार के नाबाद 39 रन की बेहतरीन पारियों की बदौलत 8 विकेट से ख़िताब पर लगातार चौथी बार अपना कब्ज़ा किया।
एडमिन एवेंगर के राज कुमार को बेहतरीन गेंदबाज़ी 26/4 के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया तथा शिखर दयाल को टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
मैच के अंपायर शैलेश, शरद फर्नाडीज़,विवेक शर्मा ने निष्पक्ष एम्पायरी की।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक रम्मेन् मल्लिक द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

आज के कमेन्ट्रेटर नाज़िश खान, विशाल, स्कोर्र संजय भारद्वाज़, डिजिटल स्कोरर अनिल शर्मा, कैमरा मैन सत्य प्रकाश मिश्रा व डिस्पेंसरी से सक्सेना रहे।

इस अफसर पर कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, एडब्लूएम-3 राधधीर सिंह, डिप्टी सीएमएम अनिल कुमार सक्सेना, शिखर दयाल, सर्वेश्वर, दीपक कुमार , मुकेश शर्मा,पंकज कुशवाहा, प्रियंक पराशर, रमन , मनोज यादव, परवेज़ अहमद, राम किशोर, अनुराग शुक्ला, विवेक कुमार शर्मा, रजनीश तिवारी, पूरन सिंह ,
मो कमर, महफूज़ खान, आरिफ हुसैन थापा, शोएब रज़ा, चर्चील लायल,राजेश लाल,संजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
क्रीड़ा सचिव- सुहेल अली ने आये हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।