Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अगस्त मुनी आश्रम के पंडित को मिली हत्या की धमकी, एसएसपी से मांगी सुरक्षा

whatsapp    

कपिल यादव ब्यूरो चीफ

बरेली। पिछले नौ साल मे 64 मुस्लिम लड़कियों की धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से शादी कराने वाले पंडित को हत्या की धमकी दी गई है। बुधवार को पंडित केके शंखधार ने जान का खतरा जताया है। इसके साथ ही एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। जिसमें पंडित केके शंखधार ने कहा कि मुझे लगातार धमकी मिल रही है। मेरी जान काे खतरा है। मेरे साथ कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है। आपको बता दें कि बरेली के अगस्त मुनी आश्रम मे रहने वाले पंडित केके शंखधार अखिलेश सरकार मे उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के से शादी कराई थी। उस समय शहर मे लंबे समय तक धरना प्रदर्शन चला। उस समय पंडित केके शंखधार ने सलमा से सीमा बनने वाले लड़की की अजय कश्यप की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई थी। जिसके बाद भी उन्हें धमकी दी गई। पंडित ने बताया कि मैं पिछले करीब नौ साल मे 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी 64 हिंदू लड़कों से करा चुका हूं इसलिए ही मुझे धमकी दी जा रही है। इस माह दिसंबर मे बरेली में दो मुस्लिम लड़कियों के हिंदू धर्म में शादी करने का मामला खूब चर्चाओं मे रहा। पंडित शंधखार ने बताया कि मेरे साथ अनहोनी हो सकती है। पिछले 15 दिन में मुझे तीन बार धमकी मिल चुकी है। एसएसपी से सुरक्षा की मांग करने आया हूं। पूरे मामले मे एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने आश्वासन दिया है। जांच कराई जा रही है।

whatsapp whatsapp