Skip to content
सूरज मौर्या (टाइमलाइन न्यूज़ संवाददाता)
बदायूं - 25 जुलाई 2022 को शिक्षामित्रों के प्रदेश संगठन के आवाहन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बदायूँ के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने सभी ब्लाकों पर मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
शिक्षामित्र संघ के नेता श्याम निवास ने बताया 25 जुलाई 2017 को शिक्षा मित्रों का समायोजन माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दिया गया था तब से शिक्षामित्रों के जीवन में अंधकार छा गया है, विगत 5 बर्ष में प्रदेश में 5000 से अधिक व जनपद में लगभग 40 शिक्षामित्रों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन किसी के परिवार को विभाग और शासन द्वारा कोई सहायता नहीं मिली है, शिक्षामित्रों ने मांग की है कि मृतक शिक्षामित्रों के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए तथा शिक्षामित्रों को सामाजिक सुरक्षा भी दी जाए।

श्याम निवास ने बताया कि विगत 5 वर्षों से शिक्षा मित्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से विनती कर रहे हैं, विधायक, सांसद तथा मंत्री गण तथा प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से भी ज्ञापन प्रेषित कर अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं। सोशल मीडिया का सशक्त माध्यम ट्विटर के द्वारा भी लगातार अपनी बात उठाते रहते हैं मित्रों का कहना है कि आज इस महंगाई के दौर में शिक्षामित्र ₹10000 मानदेय में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, विगत 5 वर्षों से शिक्षा मित्र लगातार मानदेय बढ़ाने तथा स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। बहुत से महिला शिक्षामित्र अपने मायके में रहकर नौकरी कर रही हैं जिससे उनका पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया है सरकार से माँग है कि महिला शिक्षा मित्रों को उनके ससुराल के निकट के विद्यालय में तथा छूटे हुये पुरुष शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में समायोजित किया जाए। ब्लाक अंबियापुर में ओमेंन्द्र शर्मा ,रेनू बाला ,कुंती देवी, महिपाल सिंह,विनोद कुमार, विमल कुमार आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।