Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामंत्री के बयान से प्रदेश के शिक्षामित्र आहत

शिक्षामित्र ने रविवार 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय बदायूँ पर बैठक कर आन्दोलन की रणनीति की तय

whatsapp    

बदायूं - आज दिनांक  13.8.2023 को  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मीटिंग  पंडित मदन मोहन मालवीय अध्यापक आवास गृह बदायूं पर संपन्न हुई, बैठक में जिला अध्यक्ष अमित शर्मा  व जिला प्रवक्ता शमीम हुसैन कादरी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री के बेतुके बयान से उत्तर प्रदेश सहित जनपद के सभी शिक्षामित्र आहत हैं। शिक्षामित्रों को शिक्षकों से भिन्न बताना नितान्त गलत है। जबकि शिक्षामित्रों द्वारा दो दशक से अधिक समय से शिक्षकों के समान ही शिक्षण कार्य किया जा रहा है, वही बीच में तीन वर्षों तक सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों द्वारा कार्य किया गया था, जबकि शिक्षामित्र शिक्षक की समस्त योग्यता को रखने के साथ प्राथमिक विद्यालय में 23 बर्ष का शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र पद पर कार्य करने का अनुभव रखते हैं। सरकार द्वारा भी शिक्षामित्रों को छात्र शिक्षक अनुपात में शामिल करते हुए शिक्षक माना गया है। मानदेय वृद्धि के नाम पर सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का वेतन 40 हजार रुपए से घटाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है।


जिसके कारण इस बढ़ती मंहगाई में शिक्षामित्रों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वह भी अल्प मानदेय समय से सरकार द्वारा न दिए जाने के कारण शिक्षामित्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिक्षामित्र जिलाअध्यक्ष ने कहा कि  बेसिक शिक्षा मंत्री के शिक्षकों व शिक्षामित्रों में भिन्नता, मानदेय न बढ़ाए जाने व समायोजित न किए जाने के बयान से शिक्षामित्र आहत हैं और बेमौत मरने के लिए मजबूर हैं। सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के प्रति सरकार की निरंकुशता पूर्ण रवैया के चलते उत्तर प्रदेश में लगभग 9 हजार शिक्षामित्रों की आर्थिक तंगी, अवसाद व आत्महत्या के चलते मौत हो गई है जबकि जनपद बदायूं में 50 से अधिक शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है फिर भी सरकार मौन है अभी सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सका है सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में हाईपावर कमेटी भी बनाई गई थी लेकिन अभी तक सरकार द्वारा बनाई गई हाईपावर कमेटी के निर्णय व शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान का अता पता नहीं है। बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षामित्रों को लेकर दिए बयान से पर शिक्षामित्रों ने नाराजगी प्रकट किया । जिला सचिव धर्मपाल सिंह राजपूत ने  कहा कि  योग्य व अनुभवी, शिक्षक की सभी योग्यता रखने वाले शिक्षामित्र अब चुप चाप बैठने वाले नहीं हैं । 


शिक्षामित्र सैकड़ों बार प्रदेश के मंत्री, विधायक , डिप्टी cm,  मुख्यमंत्री , गृह मंत्री ,से मुलाकात किया ज्ञापन दिया गया सब ने केवल 6 सालो से अवसासन दिया पर आज तक 6 सालो में 1 रु नही बढ़ाया शिक्षा मित्र प्रति दिन मौत को गले लगा लिया आज प्रदेश में 9000 हजार से अधिक मौत हो चुकी है ये कैसा अमृत काल चल रहा है जहाँ बेबस लोगो को नजर अंदाज किया जा रहा है अब सितम्बर माह में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में  लखनऊ कूच करने की रणनीति बनायेगा जहाँ अनिश्चितकालीन धरने की  प्रदेश संगठन  योजना बना कर घोषणा करेगा  बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा, संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श हुआ।


मीटिंग में श्याम निवास मीडिया प्रभारी, अनिल यादव संगठन मंत्री, जगतपाल सिंह मीडिया प्रभारी कादर चौक ,महेंद्र पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर, राजपाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष, राजेश शाक्य कोषाध्यक्ष म्याऊँ , सत्यवीर सिंह, हिरदेश शर्मा पूनम कुमारी, संतोष कुमारी ,किरन शर्मा सहित अनेक शिक्षामित्र और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

Facebook , टि्वटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

whatsapp whatsapp