Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

सीतापुर -25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षामित्र

मृतक शिक्षामित्रों को देंगे श्रद्धांजलि

whatsapp    

सीतापुर - 25 जुलाई को सीतापुर के शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाएंगे यह जानकारी असम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे ने दी धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि कल दिनांक 25 जुलाई हम लोगों के भविष्य का काला दिवस है उसी दिन हम शिक्षामित्रों की नौकरी खतरे में हुई थी जिस कारण हमारे  सैकड़ों भाई और बहन अपनी जान देकर कुर्बानी दे दी और उनके परिवार का हाल किसी से छुपा नहीं है


जिस कारण संगठन के द्वारा एक निर्णय लिया गया है कल दिनांक 25 जुलाई 2022 को जो हमारे बीच भाई और बहन नहीं रहे हैं उनको एक श्रद्धांजलि दी जाएगी उसके लिए सभी साथियों से विनम्र निवेदन किया कि 25 जुलाई 2022 को शाम समय 4:00 बजे आंख अस्पताल के सामने गांधी पार्क में सभी लोग एकत्रित हो वहां से एकत्रित होकर लालबाग शहीद पार्क तक हम लोग पैदल चलकर वहां पर अपने मृतक साथियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देंगे।

बैठक में बबलू अवस्थी, बृजेंद्र सिंह, शिवबालक यादव, रामसेवक पाल, अनिल कनौजिया, आलोक सिंह, गंगादीन वर्मा, अभय सिंह, मोहम्मद कफील चौधरी, राकेश वर्मा, जितेंद्र सिंह चौहान, करुणा शंकर दीक्षित, कल्प राज सिंह, शशि शेखर पांडे, जितेंद्र वर्मा, एजाजुद्दीन , हरिश्चंद्र यादव, राजेश कनोजिया, सरिता यादव काजल, ओमप्रकाश राजवंशी, कुलदीप श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सर्वेश नागर, एकांत वर्मा बंटी, मनोज कुमार सिंह, अनुज चौधरी, सुरेंद्र भार्गव, दुर्गेश सिंह, राम सागर , हरपाल पांडे , संग्राम सिंह, रिजवान अंसारी, ध्रुव कुमार सिंह‌ व सभी साथी गण।

whatsapp whatsapp