Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

दो किलोमीटर सड़क का निर्माण मे शीतलहर बनी बाधा, अब दो माह का इंतजार

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

फतेहगंज पश्चिमी। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के वावजूद भी सड़को को गड्ढा मुक्त नही किया जा रहा। बार बार सरकार को गड्ढा मुक्त अभियान की तारीख आगे बढ़ाने पड़ रही है। सरकार की इतनी सख्ती के वावजूद अधिकारियों की लापरवाही व कार्यशैली सुधरने का नाम नही ले रही। इसका ताजा मामला फतेहगंज पश्चिमी बायपास से कस्बे के अंदर जाने वाली रोड का पैसा जारी होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। उधर मिनी बायपास से लेकर परसाखेड़ा झुमका तिराहे तक बनने बाली सड़क के कार्य रुकने की शिकायत जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हुई है। नगर के समाजसेवी व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल के अथक प्रयासों से धनराशि भी स्वीकृति कराने मे कामयाब रहे। सत्तर लाख रुपये जारी भी हुए मगर टेंडर होने के बाद भी अब ठंड का मौसम सड़क निर्माण मे बाधा बन गया है। लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम मे पड़ने वाली सड़कें अधिकतर जल्द खराब होने का भय बना रहता है इसीलिए इस सड़क निर्माण को अब फरवरी तक और इंतजार करना पड़ेगा। उधर मिनी वायपास से लेकर परसाखेड़ा झुमका तिराहे तक बरेली विकास प्राधिकरण के माध्यम से निर्माण होने वाली सड़क के काम बंद होने का मामला भी आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया है। उनका कहना है कि महीनों से चल रहे सड़क निर्माण में सड़क का चौड़ीकरण का काम पूरे किए बिना ही बीच मे डिबाइडर बनने से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।

whatsapp whatsapp