Skip to content
आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष बीना गुप्ता का कहना है कि प्रदेश भर में आशा वर्कर ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश की जनता के बीच काम किया और प्रदेश सरकार का मान सम्मान बढ़ाया लेकिन प्रदेश सरकार ही आशा वर्कर को उसकी मेहनत के पैसे का भुगतान नहीं कर रही है
प्रदेश अध्यक्ष वीना गुप्ता ने बताया कि 9 नवंबर को शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक आम जनसभा को संबोधित करने के लिए गए थे वहां पर आशा वर्कर अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने गई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बर्बरता से पीटा और लाते मारी, आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश इस घटना की घोर निंदा करती है और यूनियन के सभी जिला यूनिट से आव्हान करती है कि प्रदेश में इस घटना की निंदा करते हुए बैठक की जाए और एक निंदा प्रस्ताव पास किया जाए, मांग न मानी गई तो 15 नवंबर को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने मांग की है कि पिटाई और दुर्व्यवहार करने वाले संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। आशा वर्कर के इलाज की उचित व्यवस्था की जाए। जिले की आशा वर्कर यूनियन को बुलाकर वार्ता कर उनके बकाया पेमेंट और समस्याओं का हल किया जाए। उन्होंने कहा यदि दोषी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 15 नवंबर दिन सोमवार को आशा कर्मचारी यूनियन प्रदेश भर में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगी