Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मतदाता सूची का प्रकाशन प्रत्येक बूथ पर बीएलओ के माध्यम से कराया गया

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

बरेली- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची के प्रकाशन में जनपद के अधिकांश मतदेय स्थलों पर बीएलओ उपस्थित रहे। बीएलओ ने मतदाता सूची में सम्मिलित व्यक्तियों को सूची पढ़कर सुनाई और दावे आपत्ति प्राप्त किये। 


बरेली इंटर कॉलेज के मतदेय स्थल पर बीएलओ गौरव पाठक ने बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में हम सभी अपने बूथ की मतदाता सूची लेकर बैठे हुए हैं और क्षेत्र के जो लोग अपना नाम सूची में सम्मिलित, संशोधित, या विलोपित कराने के लिए आ रहे हैं उनके सहयोग का कार्य कर रहे हैं आज मतदाता सूची का प्रकाशन है मतदाता सूची को उपस्थित नागरिकों को पढ़कर भी सुनाया जा रहा है जिससे किसी भी मतदाता को कोई दावा या आपत्ती करनी हो तो वह कर सकता है उसका निस्तारण हमारे द्वारा सत्यापन के दौरान किया जाएगा। 


सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज मे भी बूथ लेवल ऑफिसर समय से बैठे। यहां के बीएलओ हिमांशु सक्सेना द्वारा बताया गया कि इस अभियान में फार्म-6 उनके लिये है जो मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है और प्रथम बार आवेदन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कोई ऐसा व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया हो उसे भी शामिल करने के लिए यही फॉर्म 6 प्रयोग में लाया जाएगा शामिल नाम को विलोपित करवाने के लिये फार्म 7 है मतदाता सूची में संशोधन कराने के लिए  फॉर्म 8 है कोई भी नागरिक सम्बंधित फॉर्म भरकर नजदीकी मतदेय स्थल पर बूथ लेबिल ऑफिसर के पास जमा कर सकता है। इसी प्रकार सीबीगंज इंटर कॉलेज में मतदाता सूची के प्रकाशन के समय उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना राजन श्रीवास्तव क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता पहुंचे जहां पर उन्होंने मतदाता सूची के प्रकाशन में बीएलओ का कार्य देखा और सहयोग किया। एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि आयोग द्वारा विशेष अभियान 04 नवम्बर दिन शनिवार एवं 05 नवम्बर दिन रविवार, 25 नवम्बर दिन शनिवार, 26 नवम्बर दिन रविवार, 02 दिसंबर दिन शनिवार, 03 दिसम्बर दिन रविवार को चलेगा। इसके बाद नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। इस अवधि में जो भी युवा मतदाता या अन्य नागरिक जिसका नाम मतदाता सूची में न हो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों को सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेंट की भी व्यवस्था की गई है।

whatsapp whatsapp