Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बरेली में साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

शुभम साहित्य मेमोरियल संस्था द्वारा किया गया सम्मान कार्यक्रम

whatsapp    

सूरज मौर्या 

बरेली- शुभम मेमोरियल साहित्यिक सामाजिक जन कल्याण समिति के तत्वावधान में एक साहित्यिक अनुष्ठान का आयोजन गांधी नगर के सभागार में शुभम और राघव कांत जौहरी की याद में किया गया।


जिसमें नगर के साहित्यकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े एम.आर.यदुवंशी, रवींद्र कुमार मिश्रा और कवि राम कुमार कोली को उनके साहित्य और पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति- चिन्ह देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार कार्यक्रम अध्यक्ष देवेन्द्र देव विशिष्ट अतिथि मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, समाज सेवी जे. सी. पालीवाल, अनिल कुमार, एडवोकेट, संस्थापिका सत्यवती सिंह सत्या और चित्रा जौहरी ने सम्मानित किया।


कार्यक्रम में विनय सागर, रणधीर प्रसाद गौड़, राममूर्ति गौतम "गगन" शिव शंकर यजुर्वेदी, उपमेन्द्र कुमार सक्सेना, रामशंकर प्रेमी, चंद्रा लखनवी, रामकुमार भारद्वाज अफ़रोज़,एस. ए. सोटा, रामप्रकाश ओज, मोहन चंद्र पांडेय, ब्रजेन्द्र अकिंचन, राजेश शर्मा, प्रकाश निर्मल, रीतेश साहनी सहित अनेक कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से रंग बिखेरे। संचालन आकाशवाणी के उदघोषक रवींद्र मिश्रा ने किया।

whatsapp whatsapp