Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

महानगर अध्यक्ष (भाजपा) अधीर सक्सेना का सीबीगंज में हुआ भव्य स्वागत

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

सीबीगंज - नवनिर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना का सीबीगंज शिशु मंदिर विद्यालय में भव्य स्वागत हुआ उनके साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के प्रतिनिधि एडवोकेट अनिल सक्सेना भी उपस्थित रहे ।जानकारी के अनुसार शनिवार को सांय कालीन 5:00 बजे सीबीगंज के पार्षद रचित गुप्ता व सीबीगंज मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी के निमंत्रण पर शनिवार को अधीर सक्सेना व उनकी टीम सीबीगंज के शिशु मंदिर विद्यालय में पहुंची जहां पर क्षेत्रवासी पहले से ही उनके स्वागत के लिए एकत्र थे महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के साथ मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के प्रतिनिधि  एडवोकेट अनिल सक्सेना भी उपस्थित रहे इस अवसर पर शिशु मंदिर विद्यालय में अधीर सक्सेना को क्षेत्र वासियों ने फूल माला और दुशाला पहनाकर स्वागत किया गया।


इस अवसर पर पूरन लाल लोधी महानगर उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा महानगर मंत्री सूर्यकांत मौर्य  मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजन  श्रीवास्तव। मंडल मंत्री अजय मौर्या पार्षद रचित गुप्ता पार्षद बेदराम मौर्य। पार्षद राम सिंह पाल पार्षद रजीत वाल्मीकि पूर्व पार्षद राकेश सिंह  खुसरो इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद गुप्ता मनोज सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।

whatsapp whatsapp