Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बच्चों की सेहत के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता

सीबीगंज (बरेली) - शुक्रवार को सीबीगंज क्षेत्र में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया


शिविर का उद्घाटन खलीलपुर पार्षद रचित गुप्ता एवं राजन श्रीवास्तव तथा डॉ मधु गुप्ता के द्वारा किया गया जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण रहा स्वास्थ्य शिविर फोकस चिकित्सालय की तरफ से किया गया जिसमें डॉक्टर कनुप्रिया अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।


इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया की बच्चों के हंसते खेलते चेहरे के पीछे उनका स्वास्थ्य ही होता है इसलिए हमें समय-समय पर अपने नन्हे मुन्ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच करना बहुत ही अनिवार्य होता है इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरण कराना भी एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि यदि बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाया जाएगा तो बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रबल हो जाती है जिससे हमारे बच्चे को आने वाली बीमारियों के खतरे से बचाकर रखा जा सकता है इस अवसर पर बच्चों की आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कनुप्रिया अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा की गई एवं बच्चों की अन्य स्वास्थ्य जांच जैसे लंबाई,वजन आदि की जांच भी करवाई गई। सीबीगंज क्षेत्र के विधौलिया एवं पस्तोर में भी शिविर लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु बिस्किट का वितरण भी किया गया इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह भारती सरवन कुमार सरस्वती पिंकी अनीता अफजा कमलेश वैशाली आदि का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर के संपूर्ण स्टाफ की सहयोग के लिए सरहाना की।

whatsapp whatsapp