Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर याद किये गये सर सी.वी. रमन, विध्यालय में रमन साइंस लैब' की स्थापना

सरस्वती साइंस क्लब का गठन, विज्ञान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

whatsapp    

फरीदपुर, बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नोबल पुरस्कार विजेता, सर सी.वी. रमन के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी व प्रोजेक्टर के माध्यम से उनके जीवन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गयी।
प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में 'रमन साइंस लैब' की स्थापना
       प्रधानाध्यापक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विद्यालय में 'रमन साइंस लैब' की स्थापना की गयी जिसका उद्घाटन फरीदपुर, के एआरपी डॉ अखिलेश उपाध्याय ने किया। पूर्व छात्र रमन शर्मा ने स्वनिर्मित सी.वी. रमन का स्केच भेंट किया। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से निजी संसाधनों से इस प्रयोगशाला को स्थापित किया गया है।

विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को विज्ञान के वर्किंग मॉडल, टीएलएम और सरल एवं रोचक प्रयोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया है। 


  

सरस्वती साइंस क्लब का किया गया गठन
      विद्यालय में 'सरस्वती साइंस क्लब' भी बनाया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें विज्ञान की अनेक प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जायेगा। जिनमें  वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता, साइंस क्विज़, चार्ट और पोस्टर मेकिंग, हर्बेरियम शीट, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं शामिल हैं। 



साइंस लैब की स्थापना में लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, शुभ्रा शर्मा, रमन शर्मा व हेमेंद्र सिंह के साथ साथ विद्यार्थी  अमन, सिमरन, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, सृजन, अंशु, अंजु, परमजीत, अनिकेत, मीनाक्षी, नेमिका, तनु, शौर्य, लखन, निर्भय व नितिन विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बीईओ शशांक शेखर मिश्रा ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

whatsapp whatsapp