Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

दबंगों ने सरेआम फल कारोबारी का ठेला पलटा, की मारपीट

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

फरीदपुर, बरेली। शुक्रवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र मे दबंगों ने फल कारोबारी का ठेला पलटकर सरेआम मारा-पीटा। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। उन्होंने दबंगों से कारोबारी को बचाया। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित राणा कॉलोनी निवासी राजवीर राठौर हाईवे की मेन बाजार मे जीत प्रकाश मार्केट के सामने फल का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह शुक्रवार को फल के ठेले पर कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान धारदार हथियार लेकर चार दबंग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फल का ठेला हटाने का फरमान सुना दिया। राजवीर राठौर ने ठेला हटाने से इनकार कर दिया। इस पर दबंगों ने राजवीर को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने दबंगों ने सड़क पर गिराकर राजवीर को पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने फल का ठेला पलट दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने राजवीर को दबंगों से बचाया। खून से लथपथ हालत मे लोग राजवीर को थाने ले गए। उन्होंने चार लोगों को नामजद करते हुए थाने मे तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

whatsapp whatsapp