Skip to content
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
फरीदपुर, बरेली। शुक्रवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र मे दबंगों ने फल कारोबारी का ठेला पलटकर सरेआम मारा-पीटा। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। उन्होंने दबंगों से कारोबारी को बचाया। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित राणा कॉलोनी निवासी राजवीर राठौर हाईवे की मेन बाजार मे जीत प्रकाश मार्केट के सामने फल का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह शुक्रवार को फल के ठेले पर कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान धारदार हथियार लेकर चार दबंग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फल का ठेला हटाने का फरमान सुना दिया। राजवीर राठौर ने ठेला हटाने से इनकार कर दिया। इस पर दबंगों ने राजवीर को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने दबंगों ने सड़क पर गिराकर राजवीर को पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने फल का ठेला पलट दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने राजवीर को दबंगों से बचाया। खून से लथपथ हालत मे लोग राजवीर को थाने ले गए। उन्होंने चार लोगों को नामजद करते हुए थाने मे तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।