बरेली - जूनियर हाई स्कूल लखौरा में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। प्रातः काल सुंदर लाल सागर सहायक अध्यापक, के पी सिंह अन्य शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर और अच्छी तरह जोश के साथ में स्वतंत्रता दिवस के संबंध में नारे लगाकर ग्रामवासी लोगों का मन मोह लिया और अपनी ओर आकर्षित किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बीना शर्मा और एसएमसी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा फहराया गया बच्चों और शिक्षकों द्वारा झंडे को सलामी दी गई राष्ट्र गान, झंडा गान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों और शिक्षकों के द्वारा गाया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता, देश भक्ति गीत, नाटक, लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसे देख कर अन्य बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का जोश उत्पन्न हुआ l
रुचि अग्रवाल सहायक अध्यापक द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया l अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बीना शर्मा द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस पर जो कार्यक्रम विद्यालय में लगातार होते रहे उन पर प्रकाश डाला चर्चा की। स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बच्चों को बताया है कि आज पूरा राष्ट्र पूरा देश इसको क्यों मना रहा है? क्यों मनाते हैं? हम इस राष्ट्रीय पर्व को हर साल इतनी धूमधाम, खुशी के साथ में उन वीर महापुरुषों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारी देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी उनके त्याग, तपस्या, सहयोग, योगदान से हम सबको वीर सैनिकों, वीर पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन को हम सब को भी इसी तरह सार्थक बनाना चाहिए। आज के बालक कल के देश के नागरिक हैं आपको भी अपने देश की सेवा, सुरक्षा, और व्यवस्था को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान और सहयोग देना चाहिए । अपने देश के प्रति देशभक्ति प्रत्येक व्यक्ति में अवश्य होनी चाहिए। इस तरह अपने उद्बोधन में बीना शर्मा प्रधानाध्यापिका ने ओजस्वी, जोश पूर्ण भाषण दे कर बच्चों को प्रेरणा दी और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी बहुत ही अच्छे से ध्यान मग्न होकर हर एक बात तो सुना । तत्पश्चात बच्चों को मिठाई वितरण की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी, शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य गांव के गणमान्य व्यक्ति आदि सभी उपस्थित रहे और सब का सहयोग रहा।