Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

प्रधान डाकघर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर किया प्रदर्शनी का आयोजन

10 अगस्त से 14 अगस्त तक रहेगी यह प्रदर्शनी

whatsapp    

सूरज मौर्या

बरेली- भारत सरकार द्वारा भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सहन की गई यातनाएं एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया गया है जिसके अनुपालन में भारतीय डाकघर डाक विभाग 10 अगस्त से 14 अगस्त तक सभी प्रधान डाकघरों में प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है बुधवार को बरेली डाक परीक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने बरेली प्रधान डाकघर में इस प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।


उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की मिठास के साथ-साथ देश को विभाजन का आघात भी सहना पड़ा नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थाई निशान छोड़े विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े स्थानों में से एक है जिससे लाखों परिवारों को अपने पैतृक गांव कस्बों शहरों को छोड़ना पड़ा और शरणार्थी के रूप में एक नया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह किसी देश की भौगोलिक सीमा का बंटवारा नहीं बल्कि लोगों के दिलों की भावनाओं का बंटवारा था। विभाजन विश्व का स्मृति दिवस हमें ना केवल भेदभाव आपसी लड़ाई झगड़े और दुर्भावना के बीच को खत्म करने के लिए प्रोत्साहित करेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और मानवीय संवेदना भी मजबूत होंगी। संजय सिंह ने बताया कि देश के विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस दर्द के बाद भी देश निरंतर प्रगति की राह पर है और मजबूत अर्थव्यवस्था बन कर उभर रहा है।


अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के क्रम में भारतीय डाक विभाग ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है उन्होंने बताया डाक विभाग अब केवल पत्र, मनीआर्डर पहुंचाने का साधन नहीं रह गया बल्कि एक छत के नीचे अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा कर बहुउद्देशीय बन चुका है वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है बचत, आधार , बीमा पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी अनेक सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न सेवाओं का लाभ भी आम जनता तक डाकिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। संपूर्ण देश आजादी के 75वें वर्ष वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने के लिए डाक विभाग निरंतर प्रयासरत है बरेली परिक्षेत्र के सभी मंडलों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर हर घर तिरंगा फहराए जाने का संदेश दिया गया है और हर घर तिरंगा फहराए जाने के लिए सभी को प्रेरित करने का प्रयास जारी है बरेली परिक्षेत्र के डाकघरों द्वारा डेढ़ लाख से अधिक तरंगों की बिक्री मात्र 10 दिनों में की जा चुकी है और लोगों को अपने घरों से 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने की अपील भी की गई है तिरंगे को मात्र ₹25 में अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है साथ ही ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है जिसकी डिलीवरी निशुल्क है।

कार्यक्रम के अंत में संजय सिंह ने कहा कि डाक विभाग आजादी के जश्न मनाते हुए एक कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि के बेटे बेटियों को नमन करता है जिन्हें हिंसा के उन्माद में अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी और यह विश्वास दिलाता है कि लोगों की अपेक्षाओं और आवश्यकता अनुसार डाक विभाग की सेवाएं प्रदान करने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बरेली डाक क्षेत्र सकारात्मक प्रयास करता रहेगा। इस दौरान डाकघर के कर्मचारियों के साथ साथ विभिन्न नागरिक गण मौजूद रहे।


whatsapp whatsapp