Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

डॉ. महेश मधुकर रचित खंड काव्य एकलव्य का हुआ लोकार्पण, किया सम्मान

whatsapp    

कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली। समाजसेवी सूरजपाल सिंह की जयंती पर स्थानीय नारायण गेस्ट हाउस के दर्जी चौक मे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर द्वारा रचित खंड काव्य- एकलव्य का लोकार्पण के साथ कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह किया गया। मुख्य अतिथि साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि नव गीतकार रमेश गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की। संचालन हिमांशु श्रोत्रिय 'निष्पक्ष' ने किया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कवि कमल सक्सेना की वाणी वंदना से शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर के खंडकाव्य एकलव्य का लोकार्पण किया गया। सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए  राम कुमार भारद्वाज अफरोज एवं मनोज दीक्षित टिंकू  को सूरजपाल स्मृति सम्मान से अलंकृत किया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र उनके सुपुत्र कवि मिलन कुमार 'मिलन' ने प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, मिलन कुमार मिलन, उमेश चन्द्र गुप्ता, उदित, रामप्रकाश सिंह ओज, इंद्रदेव त्रिर्वेदी, कमल सक्सेना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, शिवरक्षा पांडे, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, एसए हुदा, रामकुमार कोली, रीतेश साहनी, रजत कुमार एवं रमेश रंजन आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp