Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

जलियांवाला बाग के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

विकल्प' संस्था की ओर से आज डीडीपुरम के शहीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा एवं दीपदान का आयोजन किया गया

whatsapp    

बरेली- जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'विकल्प' संस्था की ओर से आज डीडीपुरम के शहीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा एवं दीपदान का आयोजन किया।

    'विकल्प' के अध्यक्ष राज नारायण ने रोलेट एक्ट के ख़िलाफ़ अहिंसक सत्याग्रहियों पर गोली चलवाए जाने की जनरल डायर की बर्बरता पर बात करते हुए इस मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना बताया कहा कि इस मौक़े पर ऊधम सिंह को भी याद कर लेना चाहिए, जिन्होंने इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए सात समंदर पार जाकर पंजाब के तत्कालीन गवर्नर को मारा। कार्यक्रम की शुरुआत में अपने दो हाथों की शहादत देने वाले रिटायर्ड फौजी पंडित धनंजय शर्मा तथा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गजेंद्र पांडे इनरव्हील क्लब मरकरी की अध्यक्ष रचना सक्सेना तथा डॉक्टर रविजीत सिंह ने उस घटना का सिलसिलेवार वर्णन करते हुए उस दिन शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।


कार्यक्रम का संचालन सिविल सोसाइटी बरेली के निकेत टंडन ने किया। सी एम राठौर नीलम दीपिका क्षितिज सौगात से करिश्मा हर्षिता अनुष्का हर्षी शैली पलक भोले की पाठशाला से आराध्या रिया आदि ने अपनी सहभाग करते हुए शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा तथा दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

whatsapp whatsapp