Skip to content
बरेली- जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'विकल्प' संस्था की ओर से आज डीडीपुरम के शहीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा एवं दीपदान का आयोजन किया।
'विकल्प' के अध्यक्ष राज नारायण ने रोलेट एक्ट के ख़िलाफ़ अहिंसक सत्याग्रहियों पर गोली चलवाए जाने की जनरल डायर की बर्बरता पर बात करते हुए इस मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना बताया कहा कि इस मौक़े पर ऊधम सिंह को भी याद कर लेना चाहिए, जिन्होंने इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए सात समंदर पार जाकर पंजाब के तत्कालीन गवर्नर को मारा। कार्यक्रम की शुरुआत में अपने दो हाथों की शहादत देने वाले रिटायर्ड फौजी पंडित धनंजय शर्मा तथा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गजेंद्र पांडे इनरव्हील क्लब मरकरी की अध्यक्ष रचना सक्सेना तथा डॉक्टर रविजीत सिंह ने उस घटना का सिलसिलेवार वर्णन करते हुए उस दिन शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम का संचालन सिविल सोसाइटी बरेली के निकेत टंडन ने किया। सी एम राठौर नीलम दीपिका क्षितिज सौगात से करिश्मा हर्षिता अनुष्का हर्षी शैली पलक भोले की पाठशाला से आराध्या रिया आदि ने अपनी सहभाग करते हुए शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा तथा दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।