Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामित्रों में निराशा अनुदेशकों का बड़ा 2000 मानदेय वहीं रसोइयों के मानदेय में 500 बढ़ोतरी

अब तक ₹7000 मानदेय अनुदेशकों को और रसोइयों को मिलता था 1500 रुपए

whatsapp    

लखनऊ- आज लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई।


उत्तर प्रदेश के 27500 अनुदेशकों को मिलेगा लाभ 

उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 27500 अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत हैं वर्तमान समय में इनको ₹7000 मानदेय मिल रहा था अब इनके मानदेय में ₹2000 की बढ़ोतरी की गई है अब अंशकालिक अनुदेशकों को मानदेय ₹9000 प्रतिमाह मिला करेगा आपको बता दें उत्तर प्रदेश के अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय ₹8470 मिला करता था जिसको घटाकर पहले ₹7000 कर दिया गया और अब अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में ₹2000 की बढ़ोतरी करके ₹9000 मानदेय किया गया है प्रदेशभर के 27500 अंशकालिक अनुदेशकों को इसका लाभ मिलेगा।

विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में भी हुई बढ़ोतरी 

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कार्यरत रसोइयों को ₹1500 मानदेय मिला करता था जिसमें ₹500 की बढ़ोतरी कर उनको ₹2000 मानदेय मिला करेगा इसके साथ साथ साल में एक बार महिला रसोइयों को साड़ी खरीदने हेतु और पुरुष रसोइयों को पेंट शर्ट खरीदने हेतु ₹500 की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी।

मानदेय बढ़ोतरी को लेकर अनुदेशकों में नाराजगी


अनुदेशकों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर अनुदेशक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है प्रख्यात भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा है कि अनुदेशकों को 8470 रुपए मानदेय मिला करता था जिसको घटाकर सरकार ने ₹7000 कर दिया अब अगर देखा जाए तो ₹530 मानदेय में बढ़ाए गए हैं उन्होंने ₹17000 जो कि सरकार ने वादा किया था देने की मांग की है।


शिक्षामित्रों को भी थी मानदेय बढ़ोतरी की उम्मीदें

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी मानदेय बढ़ोतरी की बहुत उम्मीदें थी परंतु उनके मानदेय की बढ़ोतरी नहीं की गई वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 155000 शिक्षामित्र कार्यरत हैं जिनको ₹10000 प्रति माह मानदेय 11 माह तक दिया जाता है।

whatsapp whatsapp