Skip to content
बरेली -विकल्प संस्था ने नीम की मठिया कार्यालय पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में सौगात की बालिकाओं एवं भोले की पाठशाला के बच्चों ने भी लता जी के गाए अपने मनपसंद गीत सुनाए । विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने कहा विभिन्न भाषाओं में 50,000 से अधिक गीत गाकर उन्होंने न केवल विश्व रिकॉर्ड बनाया है बल्कि विश्व के अनगिनत लोगों के हृदय में अपना स्थान भी बनाया है भारत उन्हें हमेशा उनके गीतों के माध्यम से याद रखेगा सभा के अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। करिश्मा, संजना, हरसी, निशा, आकांक्षा, वृंदा, दीक्षा, खुशी, रानी, राधा, अनमोल, सीमा , सोनी, एवं कविता नीलम, चित्रांश उपस्थित रहे।