Skip to content
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र आज 24 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 22 साल शिक्षामित्र बेहाल हैशटैग के साथ अपनी मांग सरकार के समक्ष रख रहे हैं शिक्षामित्र राज निषाद ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को माननीय उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त हो गया। जिस से आहत होकर प्रदेशभर के अब तक लगभग 8000 शिक्षा में जान गवा चुके हैं शिक्षामित्रों के परिवार के लिए 25 जुलाई का दिन काला दिन है शिक्षामित्र 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। 25 जुलाई को सोमवार का दिन है और प्रदेशभर के शिक्षामित्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे होंगे इस कारण से यह अभियान 25 जुलाई के स्थान पर 24 जुलाई को चलाया जा रहा है और शिक्षामित्रों के द्वारा निवेदन पूर्वक सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी जा रही है सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से शिक्षामित्र मांग करते हैं सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का स्थाई समाधान किया जाए।

पहले भी चलाए जा चुके हैं कई अभियान शिक्षामित्र सूरज सक्सेना द्वारा बताया गया कि प्रदेशभर के शिक्षा मित्रों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पहले भी अपनी मांग रखते हुए कई अभियान चलाए जा चुके हैं अभियान के दौरान शिक्षा मित्रों द्वारा चलाया गया अभियान नंबर वन पर रहा है मोदी जी के जन्मदिन पर शिक्षामित्रों ने लगभग 20 लाख ट्वीट कर बधाई संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को दिए थे इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर शिक्षा मित्रों द्वारा 15 लाख से ज्यादा ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए अपनी मांग रखी गई थी। आज भी शिक्षा मित्रों द्वारा 22 साल शिक्षामित्र बेहाल हेस्टैग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विनम्रता पूर्वक मांग शिक्षामित्रों के द्वारा रखी जा रही है