Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

24 दिन बाद भी सोनू का सुराग नही परिजनों ने रोड जामकर किया प्रदर्शन

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी सोनू का 24वें दिन भी पता नहीं चलने पर पीड़ित परिजनों ने थाने का घेराव कर रोड जामकर प्रदर्शन भी किया है। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी की। वहीं आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान परिजनों ने सोनू की पत्नी पर अपने प्रेमियों और परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों से साठगांठ करके मामले को दबाने मे जुटी हुई है। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी सोनू की 4 नंबवर को यूनिवर्सिटी के पास सम्राट नगर निवासी चांदनी नाम की युवती के साथ शादी हुई थी। जिसके 21 दिन बाद यानी 25 नवंबर को सोनू अचानक घर से गायब हो गया था। इस मामले मे पिता मूलचंद ने सोनू की पत्नी चांदनी समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चांदनी और उसके परिजन 7 लाख रुपये और दो बीघा जमीन की सोनू के परिवार से मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने उनके बेटे को गायब करके हत्या कर दी है। वही बारादरी थाना पुलिस ने इस मामले मे शनिवार को चांदनी समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। जबकि रविवार को एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है।

whatsapp whatsapp