Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

महिला शिक्षामित्र पर हेड मास्टर ने चलाए जूते, विद्यालय बना अखाड़ा, जाने क्या था पूरा मामला ?

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे तत्काल प्रभाव से हेड टीचर को निलंबित करते हुए अन्य विद्यालय में किया संबंधित

whatsapp    

लखीमपुर - लखीमपुर ब्लॉक के संविलियन स्कूल महंगूखेड़ा उपस्थिति के विवाद में अखाड़ा बन गया। महिला शिक्षा मित्र ने आरोप लगाया कि है टीचर ने शिक्षामित्र को बच्चों व अध्यापकों के सामने जूतों से पीटा, इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसमें प्रधानाध्यापक महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटते हुए दिख रहा है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने आरोपित अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पसगवां ब्लॉक के स्कूल में हाजिरी देने का आदेश जारी कर दिया।

आपको बता दें सदर ब्लाक के संविलियन स्कूल महंगूखेड़ा की शिक्षामित्र सीमा ने बताया कि 1 दिन पहले पहले वह स्कूल देर से आई थी इस पर हेड मास्टर अजीत कुमार वर्मा ने उसके नाम के आगे क्रॉस लगा दिया। शुक्रवार को भी उसने हाजरी के लिए रजिस्टर नहीं दिया इसी को लेकर विवाद बढ़ गया शिक्षामित्र व प्रधानाध्यापक के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार शिक्षामित्र को जूतों से मारते दिख रहे हैं बच्चे व स्कूल के अन्य शिक्षक वहीं खड़े हैं शिक्षामित्र सीमा देवी ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया बी एस ए ने शिक्षक के इस कृत्य को शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध अनुशासनहीनता को लेकर शिक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया अध्यापक को पसगवां ब्लॉक के स्कूल से संबंध किया गया है।  


शिक्षामित्र संगठन में रोष शिक्षक के बर्खास्तगी की मांग

शिक्षक द्वारा महिला शिक्षामित्र को जूतों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षामित्र संगठन में रोष है आदर्श समायोजित शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने शिक्षक अजीत कुमार को बर्खास्त करने, महिला उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है उन्होंने बताया कि अगर शिक्षक को बर्खास्त नहीं किया गया और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज ना कराया गया तो शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बीएसए ने गठित की जांच के लिए टीम

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि स्कूल में शिक्षामित्र के साथ मारपीट, जूतों से पीटना शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध है इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए  खंड शिक्षा अधिकारी लखीमपुर सुभाष चंद्र वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बेहजम देवेश राय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव की टीम गठित कर जांच की रिपोर्ट मांगी गई है

whatsapp whatsapp