Skip to content
बरेली-रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में बीएससी होमसाइंस की फाइनल ईयर की परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया ।इस कारण परीक्षा देने कालेज पहुंची 8 छात्रों की परीक्षा छूट गई ।
छात्राओं ने बताया कि बीएससी होम साइंस के होमएंप्लाइज विषय की परीक्षा जो किसी कारण से निर्धारित डेट पर टल गई थी लेकिन कालेज ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम स्कीम छात्राओं को समय से उपलब्ध नहीं कराई। जब छात्राओं ने कालेज की होम साइंस विभाग की एचओडी श्यामा चौहान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि टाली गई परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी और कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी डाला। जब उक्त 8 छात्राएं 12 अक्टूबर को परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उक्त परीक्षा तो 11 अक्टूबर को ही हो गई थी इससे भौंचक्की रह गई छात्राओं ने जब कॉलेज से में संपर्क किया तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी ।जब छात्राओं तथा उनके अभिभावकों के साथ संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल ने कालेज के चेयरमैन से मिलकर वार्ता की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि हम शीघ्र अति शीघ्र यूनिवर्सिटी से परीक्षा की नई डेट लेकर इन छात्राओं की विशेष परीक्षा कराएंगे ।लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई ।छात्राएं अपने भविष्य को लेकर बहुत परेशान हैं अब छात्राएं और उनके अभिभावक आर पार की लड़ाई के मूड में है अभिभावकों ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे और अगर इन छात्राओं का वर्ष बर्बाद हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।परीक्षा छूटी छात्राओं में पारुल, मोनिका , भारती सिंह, शिवानी, राजवती, प्रिया शर्मा, खुशबू, फरीन है