Skip to content
Bareilly- बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर एवं एडुस्टफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का शुभारंभ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में दिनांक 8 व 9 को हुआ । जिसमें प्रदेश के लगभग 125 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी की राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक और उपलब्धि प्राप्त की है। दिनांक 8 व 9 को जौनपुर जिले में संपन्न हुई राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला में जिले की और से प्रतिभाग करने के लिए चुना गया था । अपने शैक्षिक नवाचारों, आई. सी. टी के शैक्षिक प्रयोग एवं महिला सशक्तिकरण से बच्चों में सीखने के प्रतिफलों का विकास करने के लिए जानी जाने वाली मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी की राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुश्री नम्रता वर्मा ने जौनपुर में आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला 8 व 9 नवंबर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में संपन्न हुई । राज्य अध्यापक पुरस्कार, नारी मिशन शक्ति पुरस्कार तथा विभिन्न राज्य स्तरीय सम्मानों की विजेता , सह अध्यापिका नम्रता वर्मा को अपने शैक्षिक नवाचारों तथा रुचिकर पाठ शैली के कारण राज्य स्तरीय कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर एवं एडुस्टफ द्वारा आमंत्रित किया गया। जहां उन्होंने विद्यालय में किए गए नवाचारों को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित किया जिसे वहां उपस्थित शिक्षकों एवं जिला बेसिक अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल जी , मंडल निर्देशक वाराणसी श्री अवध किशोर जी एवं जिला बेसिक अधिकारी वाराणसी श्री राकेश सिंह जी द्वारा सराहा गया एवं कार्यशाला के समापन दिवस पर अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष वर्मा जी, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय साहनी जी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर के पंडित जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।