Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

प्रदेशभर के शिक्षामित्रों के दर्द को बयान करता यह गीत

whatsapp    

दस हजार तन्ख्वाह है भइया

घर का खर्चा बहुत बड़ा है।

कैसे जीवन यापन होगा

यह सवाल दिन-रात खड़ा है।।


सागर की भी सीमा होगी

पर संघर्ष असीम है अपना 

17 बरस दिए बेसिक को 

फिर भी रहा अधूरा सपना

पद सम्मान तो छोड़ो हमसे 

योग्यता का शब्द जुड़ा है ।

10,000 तन्खवाह है भइया 

घर का खर्चा बहुत बड़ा है।


खर्चों के इस महाकुंभ में 

है बीमारी पर्व बारातें

तंगहाली में श्रीमती जी

आठों पहर सुनाती बातें

बात-बात पर कहती मेरे 

सब्र का भरने लगा घड़ा है 

10,000 तन्खवाह है भैया 

घर का खर्चा बहुत बड़ा है 


मानदेय है चांद ईद का

महंगाई की रात में आता 

फीस दवा राशन सब्जी लें 

भरें उधारी समझ न पाता

धन आभाव की ज्वालाओं में 

जलना मरना सदा पड़ा है 

10,000 तन्खवाह है भइया 

घर का खर्चा बहुत बड़ा है 


बूढ़े माता-पिता की चिंता 

जिम्मेदारी बच्चों की है

निज पैरों पर खड़ा उन्हें कर 

शादी ब्याह रचाना भी है 

बिटिया कितनी बड़ी हो गई 

देख देख कर चैन उड़ा है 

10,000 तन्खवाह है भइया 

घर का खर्चा बहुत बड़ा है 


"इश्तियाक" 

प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर देवमई फतेहपुर

whatsapp whatsapp