संजय कम्युनिटी हॉल में 4 विधानसभा के बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण
मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

बरेली- बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के लिए विधानसभा 120 भोजीपुरा,123 बिथरी चैनपुर,124 बरेली,125 बरेली कैन्ट के बीएलओ- सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें नगर मजिस्ट्रेट बरेली, उप जिलाधिकारी सदर बरेली तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार भोजीपुरा,उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण में मतदाता पहचान पत्र से जुड़े प्रारूप 6, 6बी, 7, 8, पर विस्तार से चर्चा की गई इस प्रशिक्षण में प्रारूप 6 बी के माध्यम से आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के तरीके को विस्तार रूप दिया गया। वहीं अब किसी भी मतदाता का नाम मृत्यु के उपरांत कटवाना है तो उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है ये कार्य प्रारूप 7 से हो सकेगा। वहीं किसी मतदाता को एक बूथ से दूसरे बूथ पर नाम स्थानांतरित कराना है तो वह प्रारूप 8 के माध्यम से आवेदन कर सकता है उसमें विधानसभा की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
प्रारूप 6 के माध्यम से अब कोई भी मतदाता निर्धारित 4 चरणों में अपना नाम मतदाता सूची से जुड़वा सकता है इसकी अहर्ता तिथि 1 जनवरी,1 अप्रैल, 1 जुलाई,1 अक्टूबर तय की गई है चारों अहर्तां तिथियों को यदि कोई नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है
