Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

संजय कम्युनिटी हॉल में 4 विधानसभा के बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण

मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

whatsapp    

बरेली- बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के लिए विधानसभा 120 भोजीपुरा,123 बिथरी चैनपुर,124 बरेली,125 बरेली कैन्ट के बीएलओ- सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें नगर मजिस्ट्रेट बरेली, उप जिलाधिकारी सदर बरेली तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार भोजीपुरा,उपस्थित रहे।


इस प्रशिक्षण में मतदाता पहचान पत्र से जुड़े प्रारूप 6, 6बी, 7, 8, पर विस्तार से चर्चा की गई इस प्रशिक्षण में प्रारूप 6 बी के माध्यम से आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के तरीके को विस्तार रूप दिया गया। वहीं अब किसी भी मतदाता का नाम मृत्यु के उपरांत कटवाना है तो उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है ये कार्य प्रारूप 7 से हो सकेगा। वहीं किसी मतदाता को एक बूथ से दूसरे बूथ पर नाम स्थानांतरित कराना है तो वह प्रारूप 8 के माध्यम से आवेदन कर सकता है उसमें विधानसभा की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।


प्रारूप 6 के माध्यम से अब कोई भी मतदाता  निर्धारित 4 चरणों में अपना नाम मतदाता सूची से जुड़वा सकता है इसकी अहर्ता तिथि 1 जनवरी,1 अप्रैल, 1 जुलाई,1 अक्टूबर तय की गई है चारों अहर्तां तिथियों को यदि कोई नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है


विशिष्ट आगामी अभियान दिवस दिनांक 7 अगस्त 2022 तथा 21 अगस्त 2022 को प्रत्येक मतदाता अपने नजदीकी बूथ पर जाकर जंहा उसके परिवार के सदस्य पहले से मतदाता सूची में दर्ज हों में अपने आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक कराने के लिए प्रारूप 6बी के माध्यम से आवेदन कर सकता है और नए मतदाता अपना नाम भी जुड़वा सकते हैं वही किसी को स्थानांतरण कराना तो वह स्थानांतरण भी करवा सकते हैं इन दोनों ही विशिष्ट तिथियों में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ अनिवार्य रूप से बैठेंगे तथा यह कार्य करेंगे यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर बरेली कुमार धर्मेंद्र ने संजय कम्युनिटी हॉल बरेली में उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजरों को दी ।

whatsapp whatsapp