Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने रिक्शे वाले भैया को पहनाई फूलों की मालाएं

बच्चों के अंदर श्रम के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना चाहिए - राज नारायण गुप्ता

whatsapp    

स्कूल की छात्र छात्राओं ने अपने रिक्शा वाले भैया का किया सम्मान पहनाई फूलों की मालाएं

बरेली- विकल्प संस्था द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय विकल्प श्रमिक सम्मान महोत्सव के दूसरे दिन आज लायंस रौहिला पब्लिक स्कूल जनकपुरी के बच्चों मीनल, रमजा, काव्या सिद्धार्थ, ध्रुव, पलक, इकरा, लवीश ने अपने रिक्शा वाले भैया रामप्रताप को विकल्प संस्था के कार्यालय पर आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया।


बच्चों ने संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए गमछा फूल माला जलपान एवं उपहार देकर अपने रिक्शे वाले भैया का जयकारा लगाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम का सम्मान करना सीखें और जब आप देश के आधार स्तंभ बने तब अपने रिक्शेवाले भाई जैसे किसी श्रमिक भाई के लिए भी कुछ करना है यह भाव जीवन पर्यंत अपने अंदर बनाए रखें। इस अवसर पर बच्चों ने स्वर्गीय रविंद्र मोहन अनगढ द्वारा रचित कविता" रिक्शा वाले भैया" का सस्वर पाठ किया। कार्यक्रम में पूर्णिमा गुप्ता करिश्मा पायल कृतिका का भी सहयोग रहा।


whatsapp whatsapp