Skip to content
स्कूल की छात्र छात्राओं ने अपने रिक्शा वाले भैया का किया सम्मान पहनाई फूलों की मालाएं
बरेली- विकल्प संस्था द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय विकल्प श्रमिक सम्मान महोत्सव के दूसरे दिन आज लायंस रौहिला पब्लिक स्कूल जनकपुरी के बच्चों मीनल, रमजा, काव्या सिद्धार्थ, ध्रुव, पलक, इकरा, लवीश ने अपने रिक्शा वाले भैया रामप्रताप को विकल्प संस्था के कार्यालय पर आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

बच्चों ने संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए गमछा फूल माला जलपान एवं उपहार देकर अपने रिक्शे वाले भैया का जयकारा लगाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम का सम्मान करना सीखें और जब आप देश के आधार स्तंभ बने तब अपने रिक्शेवाले भाई जैसे किसी श्रमिक भाई के लिए भी कुछ करना है यह भाव जीवन पर्यंत अपने अंदर बनाए रखें। इस अवसर पर बच्चों ने स्वर्गीय रविंद्र मोहन अनगढ द्वारा रचित कविता" रिक्शा वाले भैया" का सस्वर पाठ किया। कार्यक्रम में पूर्णिमा गुप्ता करिश्मा पायल कृतिका का भी सहयोग रहा।
