Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

सेवा भाव को लेकर वृद्धाश्रम पहुंचे ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ के सदस्य

वृद्धाश्रम में निराश्रित वृद्धो को फल मिष्ठान व खाद्य सामग्री का किया सहयोग

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

बरेली । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से पितृपक्ष में सेवा भाव को लेकर जरूरतमंदों को फल मिष्ठान व आंशिक दान की व्यवस्था की गई । ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से कल्पना पांडे ने बताया कि श्राद्ध का दान अति महत्वपूर्ण होता हैं देश में पितृपक्ष का समय चल रहा है इन दिनों में लोग अपने पितरों के लिए श्राद्ध करते हैं और दान भी करते हैं लोग इस अवसर पर ब्राह्मण भोज कराते हैं लेकिन यदि ब्राह्मण भोज के अतिरिक्त हम जरूरतमंदों को भी  भोज करायें और दान करें, तो उसकी एक अनोखी अनुभूति होती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने काशीधाम वृद्धाश्रम में पहुंच कर आश्रम में रह रहे सभी निराश्रित वृद्धो के लिए फल मिष्ठान व खाद्य सामिग्री का सहयोग किया। प्रकोष्ठ की तरफ से काशीधाम वृद्धाश्रम संस्था को आंशिक दान भी किया गया। काशीधाम वृद्धाश्रम आश्रम के संस्थापक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की संस्था की शुरुआत सन 2010 में हुई थी इस समय आश्रम में 13 वृद्ध रह रहे हैं जिनकी सेवा में संस्था लगी हुई है इसके अतिरिक्त  जनपद के कई डॉक्टर समाजसेवी समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं जिससे संस्था इन निराश्रित लोगों की सेवा करती है उन्होंने यह भी कहा यदि जनपद में कोई निराश्रित वृद्ध व्यक्ति हो, जिसके रहने और जीवन यापन की व्यवस्था न हो,तो उसका भी संस्था में  स्वागत है हम सभी उसकी पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं । 


इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से अंजू अग्निहोत्री मनीषा पाठक रचना पांडे मीना पांडे इंदु शर्मा उपस्थिति रहीं।

whatsapp whatsapp