Skip to content
कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली। सोमवार को कैंट विधायक व प्रदेश सहकोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से रेलवे की समस्याओं को लेकर बरेली जंक्शन पर बैठक की। इस दौरान बरेली के विकास में सिटी श्मशान भूमि रेलवे अंडरपास, सुभाषनगर पुलिया पर अन्डरपास, लम्बी दूरी की सात ट्रेनो के बरेली जंक्शन पर रूकने के साथ ही आगरा फोर्ट ट्रेन का प्रतिदिन चलाना और फर्टिलाइजर की रैक माल गोदाम के स्थान पर चनेहटी जंक्शन पर उतारने आदि अनेकों समस्यायों के समाधान पर चर्चा की। इस अवसर पर कैंट विधायक के साथ अरूण कश्यप, अमरीश कठेरिया, पार्षद सुभाष वर्मा, अशोक ठाकुर उपस्थित रहे।