Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

ढोल नगाड़ो के साथ दी गई साथी शिक्षकों को विदाई

आज के दूल्हे राजा बने सेवानिवृत्त अध्यापक अनोखेलाल मिश्र, साथी शिक्षकों ने लूटाए नोट

whatsapp    

आज के दूल्हे राजा बने अनोखे लाल मिश्र,साथियों ने उन पर लुटाये नोट। 

मझगवां बरेली- आज प्राथमिक विद्यालय भीमलौर रसूलपुर विकास क्षेत्र मझगवां में  31 मार्च 2022 को अपनी लगभग 25 साल की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए अनोखे लाल मिश्र एवं एक अन्य अध्यापक मो  यूनिस का विदाई समारोह बडी़ धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।


संगठन के नेता रहे विदाई समारोह में मौजूद

 कार्यक्रम में बरेली से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेश गंगवार बिथरी चैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष  केसी पटेल आलमपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश चंद जी ने उनके दीर्घायु की कामना की शिक्षक समाज व शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की,

खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के कार्यकाल की की प्रशंसा

 मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह कनौजिया ने विकास क्षेत्र में किए गए शिक्षा के उत्थान के लिए उनकी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्रधानाध्यापक  वेद पाल सिंह ने की तथा उन्होंने अपने समय के अनुभवों के बारे में चर्चा की कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  बनवारी लाल राठौर ने किया तथा उनके संग बिताए गए समय की यादों के बारे में बताया। इतने सुंदर और व्यवस्थित कार्यक्रम के लिए उनके सहायक अध्यापक शोभित गंगवार  व प्रभात गंगवार की खुले मंच से सराहना की सभी आगंतुकों को जलपान कराया गया और अंत में ढोल नगाड़ों के साथ उनको विद्यालय से विदाई दी गयी

सेवानिवृत्त अध्यापक अनोखेलाल मिश्र ने विद्यालय को दिया दान


अपने सेवानिवृत्त विदाई समारोह पर अनोखे लाल मिश्रा ने विद्यालय को स्मार्ट क्लास संचालन के लिए 15000/- मूल्य का एक LED TV एवं 5000/- मूल्य के 2 White Board विद्यालय को दान किये। समस्त विद्यालय परिवारकी ओर से मिश्रा जी को धन्यवाद दिया गया।

whatsapp whatsapp