Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

30 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियां तेज

हर ब्लॉक से एक बस ले जाने की तैयारी, लाखों की संख्या में धरने में पहुंचेंगे शिक्षक

whatsapp    

बरेली-  उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक जिला सहकारी बैंक मुख्यालय सभागार में हुई। मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष बरेली  मुकेश सिंह चौहान ने  30 नवंबर 2021 को इको गार्डन लखनऊ में पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर होने वाले धरने की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।

बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्षों ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम एक बस जाएगी। इस प्रकार लगभग जनपद बरेली के शिक्षकों की 20 बसें 30 नवंबर 2021 को लखनऊ जाएंगे। ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष प्रेम बाबू गंगवार ने कहा के सभी एकजुट है और अपनी मांगों को लेकर हम सभी प्रदेश संगठन के निर्देशों का पालन करेंगे। ब्लॉक बिथरी चैनपुर के अध्यक्ष देव कुमार पटेल ने कहा के ब्लॉक बिथरी से बड़ी तादाद में शिक्षक शिक्षिकाएं आंदोलन में शामिल होने लखनऊ जाएंगे। ब्लाक रामनगर के मंत्री अफ़ज़ल बेग ने कहा की पुरानी पेंशन को लेकर ही दम लेंगे। ब्लॉक क्यारा के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा की शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक आंगनबाड़ी रसोईया सभी की मांगे प्राथमिक शिक्षक संघ उठा रहा है और मांगे पूरी होने तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। ब्लॉक मझगवां के अध्यक्ष बनवारीलाल राठौर ने कहा कि हमेशा की तरह इको गार्डन में होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा। ब्लॉक शेरगढ़ से विशेष कुमार गंगवार जिला उपाध्यक्ष ने कहा की हम व्यक्तिगत तौर पर किसी  के विरोधी नहीं हैं लेकिन जो हमारी मांगों को पूरा करेगा हम उसके साथ हैं। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष हरीश बाबू गंगवार ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जो बीड़ा उठाया है हमेशा उसे पूरा करके दम लिया है, इस बार भी हम सफल होंगे अन्यथा जो हमारी मांगे नहीं मानेगा उसको हम आने वाले समय में जवाब देंगे। ब्लॉक दमखोदा के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा कि दमखोदा हमेशा की तरह आंदोलन में आगे आगे रहेगा। जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा जिस ब्लॉक से बस नहीं जाएगी उस ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा का निर्देश है यदि कोई पदाधिकारी आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेता है तो वह संगठन में नहीं रहेगा। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष है अजरार हुसैन आग़ा ने किया।

whatsapp whatsapp